Read All Instructions in this post If you going for Biometric Verification
List of Candidates who Called for biometric Verification
Board of School Education Haryana (BSEH) will begin the IRIS biometric verification of candidates who appeared for Haryana Teacher Eligibility Test 2023
Candidates can check the complete list of candidates and centres on the official website HTET exam was conducted on 2023 for Level-1 (PRT), Level-2 (TGT), and Level-3 (PGT).
The candidates have to visit biometric verification centre along with a copy of Haryana TET admit card and one photo identity card (Aadhar card, Voter ID card, etc.). The board has also pushed messages to the candidates who are in the list on their registered mobile numbers.
HTET रिजल्ट जारी होने से पहले सभी को BIOMETRIC चेक करवाना जरूरी है।
HTET Biometric Candidates List जारी कर दी इस लिस्ट में जिनका नाम होगा उनको 17-18 दिसंबर को Biometric Verification करवानी है। नही तो रिजल्ट रोक लिया जाएगा। इस लिस्ट में सिर्फ उन्हीं के नाम होंगे जो संभवतः HTET पास हैं.
परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (Biometric Verification) होनी अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए 17 व 18 दिसम्बर, 2023 प्रात: 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
Click here for Download Candidate List👈🏻
22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिलों में जहां वेरीफिकेशन होनी है, उन विद्यालयों की सूची व जिन अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन (Biometric Verification) होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। इन अभ्यर्थियों को इनके ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकृत मोबाईल नम्बर/ई-मेल पर भी इस हेतु संदेश भेजे जा रहे हैं। बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।
Source of information Offical Website bseh.org.in
.