BSEH Exam 2024 March HOS and Private Reappear Compartment
October 2023 में जिन छात्रों ने पेपर दिया था और उनकी अभी कंपार्टमेंट है तो उनके फार्म के लिए 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे उनकी परीक्षा मार्च 2024 में होगी:-
Click here for Download Notice👈
👇👇Apply के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇
https://bsehexam2017.in/MainReappear/Login.aspx
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के (सी०टी०पी०/ओ०सी०टी०पी०/ रि-अपीयर /आंशिक/पूर्ण अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय श्रेणी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम सnull
बोर्ड सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जो सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) मार्च-2024 (फ्रैश श्रेणी) की परीक्षा, जिसके आवेदन की अन्तिम तिथि 17 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गई थी, वे इस श्रेणी की परीक्षा हेतु आवेदन नहीं कर सके अथवा पंजीकरण उपरान्त शुल्क जमा नहीं करवा सके ऐसे सभी परीक्षार्थी 26 दिसम्बर, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक 1000/-रू० विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन/फीस जमा करवा सकते हैं।
👇जरूरी तिथियां👇
बिना विलम्ब शुल्क आवेदन करने की तिथि - 26/12/23 to 1/1/2024👈
विलम्ब शुल्क 100/- रू० के साथ पंजीकरण तिथि 02/1/2024 से 04/1/24👈
300/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 05/1/24 से 07/2024
1000/- रू० विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 08 से 10 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर उपलब्ध सभी दिशानिर्देशों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home