सभी कंप्यूटर शिक्षक व सभी लैब सहायक के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण
software है जितने भी साथी या किसी भी संस्था में Ncomputing के माध्यम से चलने
वाली कंप्यूटर लैब install है और व Ncomputing का trail Version Use के रहे है जो
कि 30 दिन बाद expair हो जाता है उसको फिर से Reinstall करके use करना पड़ता है |
उसका proper समाधान आपको यहा मिलेगा यहा दिया गया software आप download करे और
नीचे दिए गये steps को फोलो करे :-
software का लिंक पेज के लास्ट में है :
Step-I
सबसे पहले अपने जो Ncomputing आपके सर्वर में पहले से install है उसे
Unintsall करेगे
और Computer को Restart करेगे|
Step-II
उसके बाद अपने जो NComputing
software इस पेज से download किया है उसे install करेंगे install करने के बाद आपको
ये वाला Registration का के popup बॉक्स दिखाई देगा | उसमें कोई भी इनफार्मेशन भर दे चाहे गलत चाहे सही उससे कुछ फर्क नही
पड़ता | और कंप्यूटर को restart करे | यह
सर प्रोसेस OFFLINE होगा जिसके लिए Internet की कोई आवश्कता नही है |
Step- III
कंप्यूटर restart के बाद जो फोल्डर अपने इस पेज से download किया है उस फोल्डर में UniversalTermsrvPatch-x64 और UniversalTermsrvPatch-x86 के नाम की फाइल है यदि आपकी window 64 bit है तो आप UniversalTermsrvPatch-x64 पर double click करके जो बॉक्स दिखाई देगा उसमें patch पर click कर दोगे यदि आपकी window 32 bit है तो आप UniversalTermsrvPatch-x86 वाले पर click करके Same Process फोलो करेंगे| patch पर click करते ही patch Sucessfully का popup Show होगा Then restart कंप्यूटर after that use Full Version ऑफ़ NComputing
window XP के लिए भी patch है| और same प्रोसेस फॉलो करना है |
Download Link Below
यदि इस लिंक से फाइल ना Download हो तो हमे नीचे दी गयी ईमेल Id पर ईमेल करे आपको फाइल भेज दी जाएगी |
Email us - educationupdatehr@gmail.com
For file Just Write N Computing in Subject Email me Then Apko file Email pr Bhej di Jayegi.